पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा परियोजना का किया लोकार्पण

 10 Jul 2020  545

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा को खास तोहफा दिया है. यही कारण है मध्य प्रदेश के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का पीएम मोदी ने आज लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने किसी बड़े परियोजना का लोकार्पण किया. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने परियोजना का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का फैसला लिया था। रीवा का ये सौर परियोजना राज्य के बाहर संस्थागत ग्राहकों को ऊर्जा आपूर्ति करने वाली पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना है। जिसके जरिए सस्ती बिजली मुहैया कराई जाएगी। महज दो रुपये 97 पैसे प्रति यूनिट बिजली इस परियोजना के तहत बेची जाएगी। इस सोलर परियोजना से दिल्ली मेट्रो के अलावा मध्य प्रदेश राज्य बिजली वितरण कंपनियों को आपूर्ति की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सोलर पावर की ताकत को हम तब तक पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाएंगे, जब तक हमारे पास देश में ही बेहतर सोलर पैनल, बेहतर बैटरी, उत्तम क्वालिटी की स्टोरेज कैपेसिटी का निर्माण ना हो।अब इसी दिशा में तेज़ी से काम चल रहा है.