दिल्ली महिला आयोग ने की बिग बॉस से साजिद खान को हटाने की मांग

 11 Oct 2022  468

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिग बॉस 16 साजिद खान की वजह से विवादों में घिर गया है। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और ‘मी टू’ आरोपी साजिद खान के ‘बिग बॉस 16’ में प्रवेश पर चिंता जताते हुए सलमान खान की मेजबानी वाले रियलिटी शो से उन्हें हटाने की मांग की है। साल 2018 में ‘मी टू’ आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया कि मी टू मूवमेंट के दौरान दस महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दर्शाती हैं। अब ऐसे शख्स को ‘बिग बॉस’ में जगह दी गई है, जो पूरी तरह से गलत है, मैंने मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा है कि साजिद खान को इस शो से हटा दिया जाए। बता दें कि ‘मी टू’ आंदोलन के दौरान साजिद पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री मंदाना करीमी ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अब बॉलीवुड में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि साजिद को शो में जगह दी गई है। उनके अलावा गायिका सोना महापात्रा ने भी शो के निर्माताओं से साजिद की एंट्री को लेकर सवाल किया था और उर्फी जावेद ने शो में साजिद की विवादास्पद प्रविष्टि का समर्थन करने के लिए शहनाज गिल और कश्मीरा शाह की खिंचाई की थी। बता दें कि मी टू मामले में साजिद खान पर पहले भी अनेक आरोप लग चुके हैं।