नहीं रहे बॉलिवुड के महान कलाकार विक्रम गोखले, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

 26 Nov 2022  736
संजय मिश्रा/in 24न्यूज़/मुंबई
 
 
बॉलीवुड के महान कलाकार विक्रम गोखले का आज निधन हो गया. लगभग 80 वर्षीय वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले 20 दिनों से उनकी तबीयत नासाज हो चली थी. वह कमरे से जुड़ी कई बीमारियों से जूझ रहे थे. तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. आखिरकार 26 नवंबर के दिन दोपहर 1:37 बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके ढेरों फैंस अपने- अपने तरीके से दुख जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. मराठी से लेकर हिंदी फिल्म जगत में विक्रम गोखले के अभूतपूर्व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इस दुनिया से चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. विक्रम गोखले को 5 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोशल मीडिया पर उनके निधन की गलत खबरें भी कई बार सामने आई थी, जिसके बाद विक्रम गोखले के ठीक होने की पुष्टि उनकी पत्नी वृषाली गोखले ने की थी कि वह अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है. विक्रम गोखले की पत्नी ने खुद बताया था कि उनका दिल और लीवर काम नहीं कर रहा है. दो दिन पहले ही अस्पताल के प्रवक्ता डॉ शिरीष यादकिकर ने बताया कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. लेकिन 26 नवंबर की दोपहर अचानक विक्रम गोखले का निधन हो गया, जिसके बाद पूरा बॉलीवड शोक में डूब गया.
 
        बता दें कि विक्रम गोखले ने फिल्मों और टीवी के अलावा थिएटर में भी बेहतर अभिनय किया है. वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की साल 1990 में आई फिल्म 'अग्नीपथ' बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम, भूल भुलैया, नटसम्राट और मिशन मंगल समेत कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर चुके थे. कुछ समय पहले ही रिलीज हुई फिल्म गोदावरी में उनके किरदार की जमकर प्रशंसा हुई थी. 15 दिन अस्पताल में रहने के बाद बॉलीवुड के महान कलाकार विक्रम गोखले आज इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए चले गए. आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय को युगों - युगों तक याद किया जाता रहेगा. ऐसे बेहतरीन कलाकार और शख्सियत को in24न्यूज़ परिवार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि !