जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सूरज पंचोली को किया बरी

 28 Apr 2023  1910

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई

   सीबीआई की विशेष अदालत में फिल्म अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में बॉलीवुड स्टार आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. फैसले के दौरान सूरज पंचोली कोर्ट रूम में ही मौजूद थे. कोर्ट ने माना कि सूरज पंचोली के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है इसलिए उन्होंने सूरज को बरी कर दिया. आपको बता दें कि सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था. जिया खान ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ़्लैट में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था और इस घटना के 10 साल बाद अब कोर्ट का फैसला आया है. दरअसल जिया खान की मां की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी. मुंबई पुलिस को जिया खान के घर से सुसाइड लेटर मिला था, जिसके मुताबिक सूरज पंचोली के साथ बिगड़े रिश्तों की वजह से जिया काफी परेशान थी. इसके बाद जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर केस दर्ज कराया था. आपको बता दें कि फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे हैं सूरज पंचोली, जिन्हें आज बड़ी राहत सीबीआई की विशेष अदालत से मिली है. कोर्ट रूम से बाहर निकलने के दौरान जिया खान की मां राबिया खान ने कहा कि, "मैंने अभी तक हार नहीं मानी है, यह कोई फाइनल जस्टिस नहीं हुआ है, सबूतों की कमी की वजह से यह फैसला आया है, इसका मतलब साफ है कि सीबीआई ने अपना काम सही तरीके से नहीं किया." इसके अलावा मृतक जिया की मां राबिया खान कहा कि, "मुकदमे का फैसला तो आ चुका है, लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई इस पर अभी भी सवाल बरकरार है, मैं शुरू से ही कह रही हूं कि यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है और इसके लिए अब मैं हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी." वहीं दूसरी ओर कोर्ट से बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "सच्चाई की हमेशा जीत होती है, भगवान से बढ़कर कोई नहीं."  आपको बता दें कि जिया खान सुसाइड केस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल की दोपहर 12:30 बजे अपना फैसला सुनाया. सूरज पंचोली की माता और फिल्म एक्ट्रेस जरीना वहाब ने कहा कि, "बीते 10 साल मेरे बेटे के लिए नर्क के समान रहा, जब कभी वह मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं, मुझे पता है कि वह बेकसूर है लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती, मुझे अभी भी ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिया खान और सूरज पंचोली की मुलाकात साल 2012 में फेसबुक के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वे रिलेशनशिप में आ गए. जिया और सूरज के घरवालों को उनके रिलेशनशिप के बारे में पता था. दोनों के साथ में फोटो भी वायरल हुए थे. उनके लिविंग में रहने की खबरें भी  मीडिया की सुर्खियां बनी थी. बहरहाल जिया खान इस दुनिया में नहीं है और उनको आत्महत्या के लिए उकसाने का जो आरोप सूरज पंचोली पर लगा था, आज कोर्ट ने उसे भी निराधार करार दिया. लगभग 10 साल बाद मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए इस पूरे मामले में सूरज पंचोली को बरी कर दिया है, जिसको लेकर पंचोली परिवार को एक अर्से बाद सुकून मिला.