सुरक्षा कारणों से तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी दि केरल स्टोरी

 08 May 2023  347

संवाददाता/in24 न्यूज़।
बहुचर्चित और विवादित फिल्म दि केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर देश में विवाद जारी है। इसी बीच तमिलनाडु (Tamilnadu) में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। थिएटर्स मालिकों ने कानून व्यवस्था की स्थिति और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ पांच मई को रिलीज हुई है। तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कहा कि पूरे राज्य में दि केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। यह फिल्म लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा हो सकती है। फिल्म रिलीज होते ही इस्लामिक संगठनों ने इसका विरोध किया है। इस बीच उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई है। उधर, मध्यप्रदेश की सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।