बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने फिल्म निर्माता वालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया

 29 May 2023  340

संवाददाता/in24 न्यूज़.
फिल्म निर्माता जसप्रीत सिंह वालिया उर्फ बंटी वालिया (Jaspreet Singh Walia alias Bunty Walia) के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने आईडीबीआई बैंक को 119 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला आईडीबीआई बैंक को 119 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान से जुड़ा है। अपनी शिकायत में बैंक ने आरोप लगाया कि जीएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जीएसईपीएल) को जून 2008 में 2.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तब 10 करोड़ रुपए के बराबर) का विदेशी मुद्रा ऋण (एफसीएल) और 4.95 करोड़ रुपये का सावधि ऋण (आरटीएल) स्वीकृत किया गया। यह ऋण फिल्म कलाकार संजय दत्त, बिपाशा बसु अभिनीत हिंदी फिल्म लम्हा के निर्माण के लिए फिल्म वित्तपोषण योजना के तहत वालिया और अन्य की व्यक्तिगत गारंटी पर दिया गया। बैंक ने आरोप लगाया कि मूल कार्यक्रम के अनुसार फिल्म को 2009 में रिलीज किया जाना था, लेकिन मार्च 2009 से प्रमोटर और निर्माताओं के बीच विवाद के कारण इसमें देरी हुई। जिसके बाद यह ऋण, 30 सितंबर, 2009 को एक गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (non performing asset) बन गया। बैंक ने जीएसईपीएल पर धोखाधड़ी, रिकॉर्ड में हेरफेर, सार्वजनिक धन की हेराफेरी, गलत बयानी और विश्वास के आपराधिक उल्लंघन का आरोप लगाया है। सीबीआई ने वालिया, जीएसईपीएल और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित धाराओं के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई जारी है।