बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद खोलेंगे अनाथों के लिए स्कूल

 30 May 2023  457

वैशाली शेट्टी/ in24 न्यूज़/ मुंबई   

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ समाज सेविका भी है. यह कहना गलत नहीं होगा सोनू सूद गरीबों के मसीहा है. दरियादिली सोनू सूद हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते है. वह अक्सर ऐसे काम करते रहते हैं, जिनसे उनकी काफी तारीफ होती है. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की काफी ज्यादा सहायता की और उनका ये नेक काम अभी भी जारी है. हाल ही में वह कटिहार बिहार के एक इंजिनियर से मिले, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल शुरू किया है. इंजीनियर बिरेंद्र कुमार ने अभिनेता के नाम पर ही स्कूल का नाम रखा है. इंजीनियर के इस कदम से सोनू काफी ज्यादा प्रभावित है और उन्होंने स्कूल के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में मदद देने का फैसला किया है.साल 2023 के महीने में सोनू सूद ने बिहार के रहने वाले 27 वर्षीय इंजीनियर बिरेंद्र कुमार महतो के बारे में सुना, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है और वह अनाथ बच्चों के लिए स्कूल चला रहे हैं. महतो की मदद के लिए एक्टर ने उनसे मुलाकात की. वह उसी स्कूल में मिलने गए जो एक शेल्टर होम है. इस दौरान एक्टर ने महतो के साथ वक्त बिताया और स्कूल के लिए जरूरी चीजों के बारे में जाना. उनका कहना है "शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना गरीबी का मुकाबला करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है. हमारा उद्देश्य समाज के हाशिए के वर्गों के बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के अवसरों का बेहतर अवसर हो." उन्होंने आगे कहा - "उच्च शिक्षा एक ऐसी चीज है जिस पर हम काम कर रहे हैं. अन्य महत्वपूर्ण पहलू पोषण और समग्र कल्याण है क्योंकि यह स्कूल एक रैन बसेरा भी है" आपको बता दें की सोनू सूद समाज सेवा करते रहते हैं. वह अकसर बीमारों के इलाज के लिए पैसा देते हैं और जरूरतमंदों की काफी मदद करते हैं.