हाथ जोड़ कर आदिपुरुष के राइटर ने मांगी माफी !

 08 Jul 2023  2312

संवाददाता/in24न्यूज़    

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' जो की रिलीज के पहले ही काफी विवादों में छाई रही, रिलीज के बाद भी इस फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली। जहां इस फिल्म के डायलॉग को लेकर लोगों ने काफी आलोचना की फिल्म के डायलॉग्स को दर्शकों ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को जमकर ट्रोल किया। ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें! मनोज मुंतशिर का ये ट्वीट आग की तरह वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों का कहना है उन्हें ये माफी पहले मांगनी चाहिए थी बता दें कि आदिपुरुष में रावण, हनुमान, इंद्रजीत समेत कई किरदारों के लुक को देख दर्शक भड़क गए थे। फिल्म में कई जगह पर टपोरी भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था और ये चीज दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसी वजह से मेकर्स ने रिलीज के बाद फिल्म में कुछ बदलाव किए। फिल्म के कुछ डायलॉग को बदला गया था। हालांकि, तब भी लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।