मंदिर में अक्षय कुमार ने मनाया अपना 56वां जन्मदिन

 09 Sep 2023  1985

संवाददाता/ in24news  
 

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार 9 सितंबर यानी की आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे के ख़ास मौके पर उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार. माथे पर तिलक, गेरुआ वस्त्र, सन्यासी अवतार में महाकाल के दर पर खिलाड़ी ने की पूजा अर्चना। अक्षय ने अपने 56वां जन्मदिन पर लिया महाकाल का आशीर्वाद। अक्षय कुमार अपने बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर के साथ उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आए. अक्षय कुमार ने महाकाल के दर्शन के साथ नंदी हॉल में बैठकर महाकाल का ध्यान लगाया, आशीर्वाद लिया और भस्म आरती में शामिल हुए. बता दें, रात करीब 2 बजे अक्षय कुमार मंदिर पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने महाकाल मंदिर का पूरा नंदी हॉल बुक कर लिया था. भस्म आरती के दौरान अक्षय भगवा चोले में नजर आएं तो उनकी बहन केसरिया रंग की साड़ी पहनकर पहुंची थीं. सभी ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव का जाप किया. लेकिन फैंस को अक्षय का मंदिर जाना कुछ हजम नहीं हो रहा है जिसके चलते नेटिजेंस उन्हें गंदी तरह से ट्रोल करते नजर आ रहे है.अक्षय का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है अक्षय कुमार पूरी श्रद्धा के साथ भगवान महाकाल की पूजा कर रहे है लेकिन शायद फैंस को उनकी यह आस्था ड्रामा लग रही है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - 'ये सब करने से फिल्में नहीं चलती'. तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब सबको भगवान की याद आएगी. जय महाकाल'. एक यूजर ने अक्षय की तारीफ करते हुए लिखा - 'खूबसूरत. इस तरह का उदाहरण हर सेलिब्रिटी को सेट करना चाहिए'. अक्षय कुमार से पहले शाहरुख़ खान को भी ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया था, कुछ दिन पहले शाहरुख़ खान अपनी बेटी, मैनेजर और एक्ट्रेस नयनतारा के साथ तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर गए थे दर्शन करने के लिए लेकिन फैंस को शाहरुख़ का मंदिर जाना पब्लिसिटी स्टंट लग रहा था जिसके बाद उन्हें नेटीजेंस ने ट्रोल कर खूब खरी खोटी सुनाई थी. वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार जल्द ही 'मिशन रानीगंज' में दिखाई देंगे, जो कि रियल स्टोरी पर बेस्ड है.