राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तैयारियां जोरों पर

 19 Sep 2023  804

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई    


राजस्थान के उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होने वाली है, जिसको लेकर बड़े जोर शोर से तैयारी चल रही है. मुंबई में परिणीति चोपड़ा के आवास को पूरी तरह से सजाया गया है रोशनी से जगमगाता एक्ट्रेस के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया हैंडल पर राजी ने एक्ट्रेस के घर का वीडियो शेयर किया है जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के शादी का रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज पैलेस में आयोजित किया जाएगा. वही राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर की लीला पैलेस में होगी शादी से एक दिन पहले सभी मेहमानों का लंच के साथ स्वागत किया जाएगा जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी में करीब 200 लोग शामिल होने वाले हैं कुछ दिन पहले एक यूट्यूब को दिए गए इंटरव्यू में राघव चड्ढा ने कहा था कि परिणीति चोपड़ा को अपना जीवनसाथी बनने पर भी बेहद खुश है उन्होंने यह भी कहा कि परिणीति से उनकी हुई पहली मुलाकात अविस्मरणीय रही.

     वैसे आपको बता दे की राघव परिणीति की शादी काफी रॉयल होने वाली है होटल में भी इसको लेकर तैयारियां को फाइनल टच दिया जा रहा है होटल के सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक परिणीति की जी सुइट में चूड़े की रस्म होगी, वह डाइनिंग पूरी तरह से कांच का बना हुआ है. उस सुइट का एक रात का किराया 9 से 10 लाख रुपए बताया जा रहा है. होटल लीला में मेहमानों के लिए 8 सुइट और 80 कमरे बुक करवाए गए हैं. 23 सितंबर की सुबह 10 बजे राघव और परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी. शाम को संगीत का आयोजन किया गया है. अगले दिन यानी 24 सितंबर को राघव चड्ढा की सेहरा बंदी होगी दोपहर एक बजे के आसपास, और दोपहर में जयमाला के बाद 4:00 बजे उनके फेरे होंगे. उसी दिन शाम 6:00 बजे के बाद विदाई और रात 8:30 बजे रिसेप्शन एवं गाला डिनर होगा. वही इस वीआईपी शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट भी अलर्ट मोड पर है. शादी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था चार्ट शोभन की गई है दिल्ली की एक इवेंट कंपनी इस पूरे कार्यभार को देख रही है. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में भी स्वागत को लेकर भारत समेत अन्य देशों से विशेष प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं. गाते बजाते हुए फूलों की बारिश के साथ राजा-महाराजा की तरह शादी में पहुंचने वाले अतिथियों का ग्रैंड वेलकम किया जाएगा.