कंगना रनौत ने की खालिस्तान की आलोचना के साथ सिख समुदाय से अपील

 23 Sep 2023  174

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार को खालिस्तानी आतंकवादी संगठन की आलोचना की और सिख समुदाय से ‘अखंड भारत’ के समर्थन में आगे आने का आह्वान किया। कंगना ने अपने सोशल मीडिया के स्टोरीज सेक्शन में लिखा है कि सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादा सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए। सिख समुदाय मेरा बहिष्कार करता है और पंजाब में मेरी फिल्मों का हिंसक विरोध करता है क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी।उन्होंने आगे कहा कि खालिस्तानी आतंकवाद सिख समुदाय को भी बुरा दिखाता है। यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी धारणा को बर्बाद कर देगा। पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को नुकसान पहुंचाया है। मैं पूरे सिख समुदाय से अनुरोध करती हूं कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं। जय हिन्द। अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में कंगना ने लिखा है कि  पंजाब का यही हाल है, जब मैंने खालिस्तानियों के खिलाफ बोला तो वे पूरे सिख समुदाय को समझाने में कामयाब रहे कि मैं पूरे समुदाय के खिलाफ हूं, आज भी मेरी फिल्में पंजाब में बैन हैं, उनको एक्साइट करके गुमराह करना सबसे आसान है। बता दें कि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव बरकरार है।