परिणीति के लहंगे की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 25 Sep 2023  1100

संवाददाता/ in24news  

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फाइनली अब एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में साथ फेरे लिए और अब ये कपल ऑफिशली हस्बैंड वाइफ बन गए हैं. दोनों की शादी के लिए फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे अब फाइनली दोनों की शादी हो गई है. लेकिन बता दें परिणीति की लुक को लेकर जितनी लोग चर्चा कर रहे हैं उससे कई ज्यादा उनके ब्राइडल लहंगे को लेकर गॉसिप हो रही है. जी हां परिणीति चोपड़ा का शादी का जोड़ा है बेहद खास क्युकी परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लहंगा किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है. मनीष मल्होत्रा एक ऐसे फैशन डिजाइनर है जो बड़े-बड़े एक्ट्रेसेज के हेवी - हेवी वेडिंग लहंगे को तैयार करते हैं. और परिणीति का भी वेडिंग लंहगा मनीष मल्होत्रा ने ही तैयार किया है. परिणिती का ब्राइडल आउटफिट ना केवल बेहद खूबसूरत था बल्कि बेहद खास भी था. परिणीति ने अपनी लाइफ के बिग डे पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया आइवरी और गोल्ड शेड का लहंगा पहना था. इस लहंगे में एक्ट्रेस काफी क्लासी और प्यारी लग रही थीं. बता दें आपको एक्ट्रेस के इस ब्राइडल लहंगे को बनाने में 104 दिन के करीब और 2500 घंटे का टाइम लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति का टोनल एक्रु बेस से बना सीक्विन वाले लहंगे में काफी महीन हैंडवर्क किया गया था. वहीं नई नवेली दुल्हन की चुनरी का बेस ट्यूल कपड़े का रखा गया था और इसके बॉर्डर पर भी हैवी एम्बेलिश्ड था जिस पर मोती वर्क किया गया था. बता दें लहंगे के हैंड वर्क के लिए पुराने सोने के धागे का इस्तेमाल किया गया है. परिणीति का लंहगा जितना खूबसूरत था उससे भी कई ज्यादा उनकी चुनरी लोगों को अट्रैक कर रही थी. परिणीति और राघव के प्यार के बॉन्ड को दिखाने के लिए एक्ट्रेस के लंबे घूंघट पर देवनागरी लिपि में राघव का नाम लिखा गया था जो की काफी ज्यादा खूबसूरत दिख रहा था. दूल्हे का नाम लिखने के लिए भी पुराने सोने के धागे का इस्तेमाल किया गया है. परिणीति चोपड़ा की जूलरी भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई है. अपनी शादी के लिए उन्होंने मल्टीलेयर्ड अनकट डायमंड नेकलेस को चुना, जिसमें जाम्बियन और रशियन एमराल्ड लगे हैं. इसके साथ ही परिणीति ने मांग टीका, हाथ फूल और इयररिंग्स पहने थे, जो उनके ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर रहे थे. ट्रेडिशनल पंजाबी ब्राइड की तरह परिणीति ने पेस्टल शेड का चूड़ा और कस्टमाइज्ड कलीरे पहन अपने लुक को पूरा किया. परिणति की लहंगे की कीमत फिलहाल अभी रिवील नहीं की गई है, लेकिन मनीष मल्होत्रा के लहंगे की कीमत की बात की जाए तो 4 से 18 लाख तक की होती है.