हिमाचल के मंडी से कंगना रनौत बीजेपी से लड़ेंगी चुनाव

 26 Mar 2024  407

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को दो सीटों सहित कुल 111 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत और कांगड़ा से मौजूदा सांसद किशन कपूर की टिकट काटकर डा. राजीव भारद्वाज को मैदान में उतारा है। भाजपा ने हिमाचल की दो सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को और शिमला संसदीय सीट से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को टिकट दिया गया है। अब हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार तय हो गए हैं और इस मामले में कांग्रेस से बाजी मार ली है। कांग्रेस ने अभी तक हिमाचल की एक भी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह चुनाव लडऩे से इनकार कर चुकी है। ऐसे में कांग्रेस यहां अब नए चेहरे की तलाश में है। यही स्थिति अन्य तीन सीटों कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला में भी बनी हुई है। उधर, 111 प्रत्याशियों की इस सूची में भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत, बहराईच से अरविंद गोंड को चुनावी मैदान में उतारा है। गाजियाबाद से दो बार के सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया गया है। झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, जबकि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से रविवार को ही कांग्रेस से भाजपा में आए नवीन जिंदल को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि कंगना को लेकर कांग्रेस ने उनपर आपत्तिजनक बयान दिया है। वहीं कंगना ने कहा कि मुझे पूरा विशवास है कि पीएम मोदी की मेहनत के कारण हमें जीत मिलेगी।