वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान मारपीट

 20 Jun 2019  1081
संवाददाता/in24 न्यूज़।
वेब सीरिज़ 'फिक्सर' की,जिसकी शूटिंग के दौरान सेट पर कुछ गुंडों ने हाला कर दिया जिसमे वेब सीरीज की अभिनेत्री समेत कई कलाकार बालबाल बच गए.और कई लोगों को गंभीर चोटें आने की बात सामने आ रही है दरअसल शाम साढ़े चार बजे के आसपास इस वेब सीरीज की शूटिंग मुंबई से सटे ठाणे जिले में स्थित घोड़बंदर रोड के एक शिप यार्ड में चलरही थी कि अचानक कुछ लोग अपने हाथों में लोखंड की रॉड और डंडे लेकर वहां पहुंचे और तमाम कलाकारों पर उन्होंने हमला कर दिया बताया जाता है कि हमलावरों का कहना था कि वेब सीरीज की टीम ने शूटिंग के लिए प्रशासन से किसी प्रकार की कोई अनुमारी नहीं ली थी वेब सीरीज के निर्माता साकेत स्वहाने ने कहा की  दौरान कहा कि गुंडों ने न सिर्फ़ कई लोगों को आंख बंद करके मारा, बल्कि वहां खड़ी वैनिटी वैन्स, कारों, कैमरा के फिल्टर्स  को भी तोड़ डाला. साकेत का आरोप है कि इस हमले के बाद पुलिस वहां पर आई और आकर उन्हें ही शूटिंग की परमिशन नहीं होने की बात कहकर उनसे 50,000 रुपए ले गयी और शूटिंग का सामान छुड़ाने के लिए कासरवाड़ी पुलिस थाने में आने की बात कही. इस बीच, इस मामले में फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्ललॉइज़ और अन्य फिल्म संस्थाओं ने  इस हमले की निंदा की है...