बिग बॉस की शिकायत पर ध्यान देगी सरकार

 19 Oct 2019  979

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अश्लीलता को लेकर इस बार बिग बॉस शो की जमकर आलोचना हो रही है. गौरतलब है कि कलर्स चैनल पर आने वाले रियलटी शो बिग बॉस का लगातार विरोध होने के चलते अब सूचना प्रसारण मंत्री का बयान सामने आया है. प्रकाश जावड़ेकर ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय इस मामले का संज्ञान लेगा. कलर्स पर आने वाले इस शो को बैन किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कैंपेन चलाए जा रहे हैं. शो के पहले एपिसोड से ही लोग इस शो का विरोध कर रहे हैं. शुरुआत में दो लोगों को बेड शेयर करने थे. जिस पर काफी विवाद हुआ था. लोगों ने शो पर लव जेहाद और अश्लीलता फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद बिग बॉस ने शो का नियम बदल दिया. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने मंत्रालय ने कहा कि बिग बॉस के खिलाफ आ रही शिकायतों पर ध्यान दें.