एक्टर इरफान खान का मुंबई में निधन

 29 Apr 2020  706

एक्टर इरफान खान का मुंबई में निधन

संवाददाता/in24 न्यूज़।
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इरफान ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए 54 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी। इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 में जयपुर में हुआ था। इरफान को 2018 में पता चला कि उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी है। लंबे समय तक विदेश में इलाज करवा कर लौटे इरफान स्वस्थ हो गए थे। इरफान की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गई है। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मंगलवार को जैसे ही उनके बिगड़ते स्वास्थ्य की खबर आई वैसे ही उनके चाहने वालों में निराशा फैल गयी. मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित कोकिलाबेन अस्पताल की आईसीयू में इरफान को अपरान्ह के समय ले जाया गया और बुधवार को बॉलीवुड के इस नायक ने हमेशा-हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली. अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई शहर के कोकिलाबेन अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 54 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था. खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी. आज इरफान हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके अभिनय की दास्तान भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा याद किया जाता रहेगा. in24 न्यूज़ परिवार की तरफ से इस महान कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि।