गीतकार योगेश का निधन

 29 May 2020  644

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रख्यात कवि और हिंदी फिल्मों के गीतकार योगश का आज निधन हो गया। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कवि योगेश को  ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. योगेश के नाम से मशहूर इस गीतकार का पूरा नाम योगेश गौड़ था। उनका जन्म 19 मार्च, 1943 को लखनऊ में हुआ था। आज 77 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। कवि योगेश अपने गानों के लिए 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए', 'जिंदगी कैसी ये पहेली' जैसे गीतों के लिए याद किए जायेंगे. अपने पोस्ट में, लता मंगेशकर ने योगेश जी दिल को छू लेने वाले गीत लिखते थे. मैंनेउनके लिखे कई गीत गाए हैं। योगेश को दादासाहब फाल्के पुरस्कार के अलावा यश भारती पुरस्कार भी मिल चुका है। इन्होंने कई हजार फिल्मों के गीत लिखे जिसमें मिली (1975), मंज़िल (1979), छोटी सी बात (1975), रजनीगंधा (1974) प्रमुख रही हैं।