ओडिशा की 177 महिलाओं को हवाई जहाज से सोनू सूद ने घर भेजा

 30 May 2020  637

संवाददाता/in24 न्यूज़.      
फ़िल्मी कलाकार वास्तविक जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, इसके सबसे बड़े उदहारण के तौर पर एक्टर सोनू सूद का नाम सामने आया है. सोनू लगातार लौकडाउन में लोगों को अपने घर तक पहुंचाने का बेहतरीन काम कर रहे हैं. इस दौरान तमाम जरूरतमंद सोशल मीडिया के द्वारा सोनू सूद से घर जाने के लिए मदद मांग रहे हैं, जिसके बदले एक्टर सोशल मीडिया पर उन्हें जवाब देकर उनका कॉन्टेक्ट नंबर ले रहे हैं. जिससे उन्हें उनके घर पहुंचाया जा सके. अपने मिशन में एक कदम और आगे बढ़ते हुए अब सोनू सूद ने ओडिशा की कुछ महिला मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए फ्लाइट का बंदोबस्त किया। बताया जा रहा है कि ओडिशा की तकरीबन 177 महिलाएं जो कि केरल की एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती थीं, लॉकडाउन के दौरान वहीं फंस गई थीं. वो पिछले कई हफ्तों से अपने घर लौटने की कोशिश कर रही थीं. इन लड़कियों के लिए सोनू ने फ्लाइट का बंदोबस्त किया। जिसके बाद लोकल अथॉरिटीज की मदद से उन्हें घर ले जाया गया. गौरतलब है कि सोनू सूद इन दिनों अपने नेक काम को लेकर सोशल मीडिया पर जोरों से तारीफें बटोर रहे हैं. तमाम यूजर्स ने ट्विटर पर सोनू सूद की सराहना करते हुए उन्हें मजदूरों की मदद करने के लिए दुआएं दी हैं. इसके अलावा सोनू सूद के इस नेक काम के लिए भोजपुरी एक्टर रवि किशन और स्मृति ईरानी ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और उनके स्वभाव की तारीफ की. सोनू सूद ने मजदूरों को उनके घर भेजने के अलावा कोरोना वायरस से बचने के लिए और जागरुकता फैलाने के साथ साथ अपना मुंबई के जुहू स्थित होटल मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को दे दिया था.