युवा संगीतकार वाजिद खान नहीं रहे

 01 Jun 2020  791
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद दुखद रहा. कई जानी मानी हस्तियों के निधन से अभी बॉलीवुड उबर भी नहीं पाया कि खबर आई कि संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का सोमवार को निधन हो गया. दबंग और वांटेड जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले वाजिद के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वाजिद खान किडनी की समस्या से परेशान थे, जिसके बाद 42 वर्षीय वाजिद को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सबसे 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का संगीत दिया था. इसके अलावा साजिद-वाजिद ने रियलिटी शो सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार, सा रे गा मा पा 2012, बिग बॉस सीजन चार जैसे रियलिटी शो में जज के रूप में भूमिका निभाई. एक वक्त इस संगीतकार जोड़ी ने बॉलीवुड में एक के बाद एक कई हिट गाने दिए. वाजिद के इतनी कम उम्र में जाने पर बॉलीवुड सदमें में हैं. वाजिद खान के निधन पर सगीतकार सलीम मर्चेंट, गायक सोनू निगम सहित कई लोगों ने ट्विटर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सलीम मर्चेंट ने लिखा कि  साजिद-वाजिद फेम के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे. आप बहुत जल्दी चले गए यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है. मैं हैरान हूं और टूटा हुआ हूं. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि दुखद समाचार. एक बात जिसे मैं हमेशा करूंगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुराते थे. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी सोच एवं प्रार्थना में हो. सिंगर मीका सिंह ने लिखा कि हम सब के लिए बहुत दुखद समाचार है.सबसे प्रतिभाशाली गायक और संगीतकार जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हुत सारे हिट दिए हैं, मेरे बड़े भाई वाजिद ने हमें छोड़ दिया है. मेरे अल्लाह उसकी आत्मा को शांति दे. लव यू हमेशा और मिस यू भाई. आपका संगीत सदाबहार है.प्रीति जिंटा ने लिखा कि मैं उन्हें दूसरी मां का भाई कहती थी. अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के अलावा वह बहुत सभ्य और मधुर थे. मैं इतनी दुखी हूं कि मैं प्रिय वाजिद को गुडबाय भी नहीं बोल सकी. मैं हमारे साथ के जाम सेशन को हमेशा याद रखूंगी. बता दें कि संगीतकार वाजिद खान की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी आई थी. बहरहाल आज मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया.