कोरोना संकट में सोनू सूद के नाम पर पैसे मांगनेवालों से सावधान!

 05 Jun 2020  650

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना संकट के दौर में अनेक लोगों ने यथाशक्ति ज़रूरतमंदों की सेवा की. इसी सेवा के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की एक नई छवि उभरी. अब एक नया विवाद सामने आया है जिसके तहत लोग सोनू के नाम पर पैसे मांगने का गोरखधंधा कर रहे हैं. सोनू सूद ने बताया कि कई लोग उनके नाम पर मजदूरों से पैसा वसूली कर रहे हैं। इन दिनों सोनू सूद प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों की अपने स्तर पर हर संभव मदद कर रहे हैं। लोगों की मदद के लिए उन्होंने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी चालू किया। साथ ही वह लोगों की सोशल मीडिया के जरिए भी मदद कर रहे हैं। सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसे लोगों के मैसेज के स्क्रीन शॉर्ट्स साझा किए हैं जो उनके नाम पर मजदूरों को घर छोड़ने के बहाने पैसा वसूली कर रहे हैं। फर्जी लोगों के मैसेज की स्क्रीन शॉट्स साझा करते हुए सोनू सूद ने एक बार फिर से लोगों को आगाह किया है कि उनके नाम पर झांसा देने वाले लोगों की बातों में न आएं। वह लोगों को निःशुल्क घर पहुंचा रहे हैं। सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरूरत का फायदा उठाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वह बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए। बता दें कि सोनू सूद बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो मुंबई में फंसे मजदूरों, छात्रों और लोगों की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं। सोनू सूद बस और ट्रेन के द्वारा लोगों को अपने खर्चे पर घर छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनसे मदद मांगने का सिलसिला जारी है।