डब्बावालों की मदद के लिए संजय दत्त ने की अपील

 10 Jun 2020  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मुंबई के कोने-कोने तक लोगों के लिए घर से लेकर भोजन पहुंचाने के मामले में डब्बावालों की लोकप्रियता की चर्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होती है. कोरोना की जानलेवा महामारी के बीच इनकी परेशानी काफी बढ़ गई है. इस मामले में फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को लोगों से डब्बावालों की मदद के लिए आगे आने की अपील की, जो लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लोकल ट्रेन को पहली, जबकि टिफिन में खाना पहुंचाने वाले डब्बेवालों को मुंबई की दूसरी जीवनरेखा करार दिया। महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के एक ट्वीट को साझा करते हुए दत्त ने कहा कि इन्हें हर संभव मदद की जरूरत है। शेख ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार इस संकट के समय में डब्बेवालों की सहायता कर रही है। संजय दत्त ने ट्वीट किया कि डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत सारे मुंबईकर के लिए खाना ला रहे हैं। अब समय हैं कि हमें आगे आना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए। संजय दत्त ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता सुनील शेट्टी को भी टैग किया। इससे पहले संजय दत्त ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए एक यादगार तस्वीर शेयर की।