नहीं रहीं कोरियोग्राफर सरोज खान

 03 Jul 2020  740

संवाददाता/in24 न्यूज़.
साल 2020 बॉलीवुड के लिए बेहद दुःखद साबित हो रहा है. एक के बाद एक कई कलाकार के निधन से लोग उबर भी नहीं पाए की कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की ख़बर आ गई. सरोज खान का निधन मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में हुआ. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार देर रात एक बजकर 52 मिनट पर बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. सरोज खान का कुछ दिन पहले ही कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी बड़ी हस्तियों को डांस सिखाने वाली सरोज खान 72 साल की थीं. उन्हें 20 जून को सांस लेने में शिकायत के बाद मुंबई के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबियत में सुधार भी हो रहा था, लेकिन गुरुवार रात अचानक उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. उनको कार्डियक अरेस्ट आया और निधन हो गया. खबर है कि  मालाड के मालवाणी कब्रिस्तान में आज उनका पार्थिक शरीर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. सरोज खान ने मात्र तीन साल की उम्र से बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. साल 1974 में उन्हें पहली बार गीता मेरा नाम से बतौर कोरियोग्राफर फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था. उन्होंने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म कबूल किया था और निर्मला नागपाल से सरोज खान बन गई थीं. सरोज खान की मौत की खबर से बॉलीवुड और उनके प्रशंसकों में शोक की लहार फ़ैल गई है.