साबरमती एक्सप्रेस केस में फसे भूतपूर्व AMU के स्कॉलर रिहा।

 21 May 2017  1453
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व स्कॉलर और संदिग्ध हिजबुल मुजाहिद्दीन ऑपरेटर गुलजार अहमद वानी को बाराबंकी की एक अदालत ने साल 2000 में साबरमती एक्सप्रेस में हुए ब्लास्ट का षड़यंत्र रचने के आरोप से बरी कर दिया है।
गुलज़ार अहमद के वकील एम एस खान ने कहा, 'अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम ए खान ने दोनों आरोपियों को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया क्योंकि अभियोजन उनके खिलाफ लगाए गए किसी भी आरोप को साबित नहीं कर सका।' 
43 वर्षीया गुलज़ार को दिल्ली पुलिस ने 2001 में  विस्फोटकों और आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया था। और उन्हें लखनऊ के जेल में रखा गया था।
 अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भूतपूर्ण स्कॉलर गुलज़ार अहमद वाणी 16 वर्ष के बाद जेल से रिहा होरहे है .
साबरमती एक्सप्रेस मुज़फ्फरनगर से अहमदाबाद जारही थी जिस दौरान यह ब्लास्ट हुआ, इस ब्लास्ट में 9 लोगो ने अपनी जान गवा दी.