पाकिस्तान का आरोप रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब रॉ के कब्जे में

 01 Jun 2017  1454
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
कुलभूषण जाधव मामले के बीच में पाकिस्तान ने अब नया विवाद खड़ा किया है। दरअसल पाकिस्तान का एक रिटायर्ड सैन्य अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब कुछ दिन से लापता है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय अफसरों ने जाधव को बचाने के लिए हबीब का अपहरण किया है। 6 अप्रैल से हबीब नेपाल से लापता है। हालांकि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि पाकिस्तान ने अपने एक अफसर की भारत से कोई जानकारी मांगी है। गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान ने भारत के सामने हबीब का मुद्दा उठाया है, जबकि दोनों देशों के बीच कुलभूषण जाधव मामले को लेकर बड़ी बहस चल रही है. गौरतलब है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में बुरी तरीके से मार खाने के बाद पाकिस्तान की खासी किरकिरी हुई थी।  
हबीब के मुद्दे पर भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हबीब के लापता होने की कोई जानकारी नहीं है। तो वहीँ पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि हबीब भारत के खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के कब्जे में है। सूत्रों के अनुसार नेपाल एजेंसी के अधिकारियों ने बताया है कि हबीब के मामले में जांच अभी जारी है। आपको बता दें कि हबीब का पता लगाने के लिए नेपाल के विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, लापता होने से पहले हबीब काठमांडू से लुंबिनी पहुंचा था। हबीब के परिवारजनों का कहना है कि हबीब को यूएन एजेंसी की तरफ से नेपाल में नौकरी का ऑफर मिला था.  उसमें हबीब को 8500 डॉलर (लगभग 5.48 लाख रुपये) प्रति महीने की सैलरी मिलने की बात भी कही गई थी। वहीं कुछ ऐसी बातें भी हो रही हैं कि हबीब खुफिया मिशन पर नेपाल गया था।