प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएं - मुख्यमंत्री फडणवीस 

 11 Oct 2017  1464
 
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़ 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि दीवाली और दूसरे त्यौहार मनाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे और यह भी सुनिश्चित करें कि इससे वायु और ध्वनि प्रदूषण ना हो। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दीवाली के दौरान होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए 31 अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मंत्रालय में कहा ‘‘सभी भारतीय त्यौहार एक तरह से प्रकृति के साथ नजदीकी से जुड़े हुए है। लोगों को इस बात की विशेष सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे ताकि हम एक स्वस्थ और प्रदूषण रहित वातावरण में रह सकें।’’
उन्होंने प्रदूषण मुक्त दीवाली का जश्न मनाने के लिए स्कूल में बच्चों के एक समूह को इसके प्रति संकल्प दिलाते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहारों का जश्न मनाने के दौरान यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कहीं यह वायु और ध्वनि प्रदूषण का कारण तो नहीं बन रहा है। सिंगापुर और कोरिया के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वीडन दौरा शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय उनका दौरा बुधवार से शुरू होगा। स्वीडन में मुख्यमंत्री भारत सरकार के 'डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऐंड प्लानिंग' के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस शिष्ट मंडल के साथ वहां के उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगे और महाराष्ट्र में निवेश के लिए स्वीडन के उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। स्वीडन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मेक इन इंडिया सत्र में भी हिस्सा लेंगे। भारत सरकार ने अपने प्रतिनिधि के रूप में सीएम को वहां भेजा है।