एआईएमआईएम नेता वारिस पठान घर में नजरबंद

 17 Feb 2022  425
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के नेता वारिस पठान (waris pathan) को मुंबई पुलिस ने उनके ही घर में हाउस अरेस्ट कर दिया। वारिस पठान को उनके वर्ली (worli) स्थित घर पर हाउस अरेस्ट (house arrest) किया गया. इस बारे में वारिस पठान ने खुद ही ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी. उन्होने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में वारिस पठान अपने घर में मुंबई पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके थोड़ी देर बाद मुंबई पुलिस वारिस पठान को अपने साथ लेकर पुलिस स्टेशन चली गयी. वारिस पठान ने जैसे ही अपने हाउस अरेस्ट होने की खबर सार्वजनिक की, उनके निवास स्थान पर उनके समर्थकों ने पहुंच कर वारिस पठान और एमआईएम के समर्थन में नारे लगाना शुरु कर दिया। साथ ही पुलिस जब वारिस पठान को अपने साथ ले जाने लगी तो समर्थक पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए और विरोध करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से हटाया।
 
इस बारे में वारिस पठान ने कहा कि वे हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ मलाड में एमआईएम की मुंबई महिला विंग की तरफ से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, और वे इसी विरोध प्रदर्शन में जाना चाहते थे, लेकिन इसके पहले ही मुंबई पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। आपको बता दें कि इस समय देश में हिजाब को लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना नफा नुकसान देख कर ही अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं.