नवाब मलिक इस्तीफा दो, BJP उतरी सड़क पर

 25 Feb 2022  350

 संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

 

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर (underworld don dawood ibrahim kaskar) से जुड़े धनशोधन (money laundring) मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (nawab malik) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हालाँकि राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को पीएमएलए कोर्ट (PMLA court) ने 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. लेकिन बीजेपी (bjp) लगातार इस मामले को लेकर नवाब मलिक के इस्तीफे की लगातार मांग कर रही है, जबकि महाविकास आघाड़ी सरकार की तरफ से मलिक का इस्तीफा मंजूर नहीं करने का निर्णय लिया गया है. जहां एक तरफ एनसीपी और महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री और नेता नवाब मलिक के समर्थन में मोर्चा आंदोलन कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी भी सड़क पर उतर कर नवाब मलिक़ को इस्तीफा देने की मांग पर अड़ी हुई है. इसी कड़ी में मुंबई के मलाड इलाके में बीजेपी के तमाम महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की.  इस आंदोलन का नेतृत्व किया स्थानीय बीजेपी के विधायक अतुल भातखलकर ने. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नवाब मलिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी फोटो पर जूते और चप्पल बरसाए। यही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मलिक का पुतला जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पुतला छीन कर अपने कब्जे में ले लिया। और मामला बिगड़ता देख पुलिस ने अतुल भातखलकर सहित सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस मौके पर विधायक अतुल भातखलकर ने मलिक को देशद्रोही बताते हुए कहा कि नवाब मलिक और महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ बीजेपी का यह विरोध प्रदर्शन था. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले की जांच करने की मांग करते हुए नवाब मलिक को डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम कासकर का फ्रंटमैन करार दिया।