बाप-बेटे दोनों जेल में जाएंगे - संजय राउत

 02 Mar 2022  341
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र में शिवसेना बनाम भारतीय जनता पा र्टी की दुश्मनी और भी ज्यादा गहरी होती जा रही है. एक तरफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक सलाखों के पीछे हैं, तो दूसरी तरफ महा विकास आघाडी के नेता भी बीजेपी नेताओं की पोल खोलने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएमसी बैंक घोटाले में हुई करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया दोनों ही शामिल है. जिसकी जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा यानि ईओडब्ल्यू कर रही है. उन्होंने बिना नाम लेते हुए कहा कि बाप और बेटे बहुत जल्दी जेल जाने वाले हैं . उसके साथ-साथ राउत ने तीन सेंट्रल एजेंसी के अधिकारियों और उनके वसूली एजेंट को भी जेल पहुंचाने की बात कही शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिल्ली से केंद्र सरकार और महाराष्ट्र बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ केंद्र के पास में ही जांच एजेंसियां नहीं है, महाराष्ट्र सरकार के पास भी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में शामिल कुछ लोग बदले की राजनीति में जुटे हुए हैं. खास तौर पर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बदले की कार्रवाई शुरू है, लेकिन कोई कुछ भी कर ले, महाराष्ट्र झुकेगा नहीं ऐसा कहना संजय राउत का है.