अमरावती में राजापेठ रेलवे स्टेशन उड्डाण पूल का हुआ नामकरण

 02 Mar 2022  551
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंतर्गत आने वाले राजापेठ रेलवे स्टेशन की जहां बनाये गए उड्डाण पूल का संभाजी राजे के नाम पर नामकरण किया गया. इस उड्डाण पुल का नामकरण संभाजी महाराज के नाम पर किया गया. इस मौके पर यहां शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान के संस्थापक संभाजी भिड़े सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिन्होंने इस नामकरण के अवसर पर जमकर आतिशबाजी और खुशियां मनाई। आपको बता दे कि यह उड्डाण पुल पिछले कुछ महीने से लगातार विवादों के घेरे में बना हुआ है. साल 2021, 30 जनवरी को अमरावती मनपा की आम सभा में इस उड्डाण पुल का नाम धर्मवीर छत्रपती संभाजी महाराज उड्डाणपुल करने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन उसी दौरान कोरोना महामारी की दूसरी लहर का आगमन हो गया, जिसके बाद उड्डाण पुल के नामकरण का समारोह आयोजित नहीं हो सका. तो वहीं इसके बाद भी किसी न किसी वजह से नामकरण समारोह का आयोजन टलता रहा. इस साल जनवरी महीने में जिजाऊ जन्मोत्सव के मौके पर स्थानीय विधायक रवि राणा द्वारा राजापेठ उड्डाण पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित कर दिया गया. लेकिन अमरावती मनपा की तरफ से शिवाजी की मूर्ति को यह कह कर हटा दिया गया कि इसे लगाने से पहले किसी भी प्रकार की आवश्यक अनुमति नहीं ली गयी. मूर्ति को हटाने के बाद अमरावती शहर में काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. लेकिन किसी तरह से स्थिति को संभाल लिया गया, लेकिन अब बीजेपी की तरफ से इस उड्डाण पुल का नाम धर्मवीर छत्रपती संभाजी महाराज के नाम पर कर दिया गया. इस मौके पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान संगठन के संस्थापक संभाजी भिडे मौके पर मौजूद थे. साथ ही बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.