टीपू सुल्तान के नाम का बीजेपी करेगी विरोध

 02 Mar 2022  334
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाशिवरात्रि के अवसर पर मुंबई के मालवणी इलाके में एक पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया स्थानीय बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने. यह कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. जबकि इस कार्यक्रम का आयोजन शिवधाम सेवा संस्था के मार्गदर्शन में मंदिर संकल्प अनुष्ठान के जरिए किया गया. इस मौके पर यहां तमाम बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बताया जाता है कि यह मंदिर 45 साल पुराना है, लेकिन देखरेख के अभाव में यह जीर्णशीर्ण हो गया था. यहां पहुंचे बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि जीर्णशीर्ण हो चुके सभी मंदिरों को इसी तरह से ढूंढ कर उनका इसी तरह से जीर्णोद्धार किये जाने की आवश्यकता है और इस काम पूरा करने का बीजेपी और विश्व हिन्दू परिषद ने संकल्प लिया है. तो वहीं एक बार फिर से शेट्टी ने टीपू सुल्तान के नाम पर मैदान का नाम रखे जाने को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि, मैदान का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बीएमसी में पेश करना चाहिए और अगर सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो ही मैदान का नामकरण उसी आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अभी हम इंतजार कर रहे हैं. अगर टीपू सुल्तान का नाम नहीं बदला गया तो हमे आंदोलन करना ही होगा