UP Chunav 2022 : छठे चरण की वोटिंग जारी, मुख्यमंत्री ने डाला वोट,

 03 Mar 2022  320
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के तहत आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है. छठवें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. उनके अलावा कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू और समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट पर भी वोटिंग हो रही है.

उत्तर प्रदेश में जारी छठे चरण में 9 बजे तक 8.69 फीसदी मतदान हुआ है. एजेंसी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक अंबेडकरनगर में 9.46%, बलरामपुर में 8.13%, सिद्धार्थनगर में 8.28%, बस्ती में 9.88%, संत कबीर नगर में 6.80%, महराजगंज में 8.90%, गोरखपुर में 8.96%, कुशीनगर में 9.64%, देवरिया में 8.39% और बलिया में 7.57% मतदान हुआ है.

छठे चरण में सीएम योगी की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोटिंग हो रही है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की तमकुही राज और बीजेपी छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की फाजिलनगर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. सदन में विपक्ष के नेता और सपा के नेता राम गोविंद चौधरी की सीट बांसडीह में भी मतदान हो रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह ने कुशीनगर में मतदान किया. सिंह ने मतदान के बाद बीजेपी की जीत का दावा किया.

उत्तर प्रदेश में अब तक 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है, जिसमें 403 में से 292 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं. अब पूर्वांचल की 111 सीटों पर वोटिंग बाकी है. आज छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग है. आखिरी चरण में 7 मार्च में 54 सीटों पर वोटिंग होगी.