550 सिलाई मशीन से बीएमसी चुनाव जीतने का प्लान

 14 Mar 2022  313

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई महानगर पालिका चुनाव को देखते हुए अब सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने जनता से संपर्क करना शुरू कर दिया है. प्रशासन द्वारा मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले इस बार वार्डों में फेरबदल करते हुए उनकी संख्या बढ़ा दी गई है। जहां पहले मुंबई में पहले मनपा के 227 वार्ड हुआ करते थे, उसे बढ़ाकर अब 236 कर दिया है और उसमे रहने वाली आम जनता के बीच नेता अभी से पहुंच कर उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई के मनपा वार्ड क्रमांक 12 की नगरसेविका गीता सिंघण द्वारा जनहित से जुड़े एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन वितरित की. नगरसेविका गीता सिंघण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिवसेना के सांसद और विधायक भी शामिल हुए.बृहन्मुंबई महानगर पालिका के चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अब तक नहीं हुआ है लेकिन चुनाव के मद्देनजर अब मुंबई में मतदाताओं को लुभाने की हलचल तेज हो गई है. वहीं बोरीवली इलाके में स्थित वार्ड क्रमांक 12 में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें 250 से ज्यादा सिलाई मशीन जरूरतमंद महिलाओं को बांटी गई.जानकारी के मुताबिक शिवसेना नगरसेविका गीता सिंघड़ ने लगभग 500 सिलाई मशीनें जरूरतमंद महिलाओं को बांटने का लक्ष्य रखा है जिसमें 250 महिलाओं को सिलाई मशीन दे दी गई और बाकी महिलाओं को भी सिलाई मशीन दिया जा रहा है. शिवसेना नगरसेविका गीता सिंघण के पति संजय सिंघण जनहित से जुड़े कामों में अपनी पत्नी का सहयोग करते हैं. उनका कहना है कि उनकी पत्नी का वार्ड की जनता से सीधा नाता है, इसलिए उन्हें यह बेहतर तरीके से पता है कि वर्तमान में महिलाओं को सबसे ज्यादा किन चीजों की जरूरत है. सिलाई मशीन के साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में एलईडी लैंप का भी वितरण किया गया.मौके पर विशेष रूप से मौजूद शिवसेना सांसद विनायक राउत के साथ विधायक प्रकाश सुर्वे के हाथों सिलाई जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन और एलईडी लैम्प बांटे गए। इस कार्यक्रम के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना नगरसेविका गीता सिंघड़ ने अपने वार्ड में चुनावी जंग का ऐलान कर दिया।