शिवाजी जयंती पर मनसे ने 300 बच्चों को दिया मराठी फिल्म 'पावनखिंड' का टिकट

 22 Mar 2022  322

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

जिस तरह से कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता पर आधारित द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाई गई और जिस तरह से उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.उसी तरह मराठी फिल्म पावनखिंड इस समय महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.दरअसल पावनखिंड फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर आधारित है, जिसको लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना काफी उत्साहित है. खासकर वह मराठी मूल के युवाओं को इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुंबई महासचिव नयन कदम और विभाग प्रमुख प्रसाद कोलापकर ने मराठी मूल के तकरीबन 300 युवाओं को पावनखिंड फिल्म देखने के लिए उन्हें मुफ्त में मैक्सिस मॉल का टिकट दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने मराठी मूल के युवाओं से अपील की है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें।दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुंबई सरचिटणीस नयन कदम का मानना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर आधारित इस फिल्म को देखने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।इससे पहले शिक्षकों को यह फिल्म दिखाई गई थी, जहां स्कूली बच्चे भी छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी सेना के भेष में नजर आए. इस दौरान स्कूली छात्रों को छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन गाथा से प्रेरणा लेने के लिए उन्हें सीडी भी सौंपी गई. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर शिक्षकों और छात्रों के परिजनों की मांग पर पावनखिंड फिल्म का टिकट लगभग 300 लड़कों को वितरित किया गया. इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मुंबई सरचिटणीस नयन कदम, विभाग प्रमुख प्रसाद कोलापकर, अमर भट्टाचार्य समेत मनसे के कई शाखा प्रमुख और पदाधिकारी के साथ साथ मन सैनिक मौजूद रहे।