मुंबई में भाजपा ने दिखाए 750 लोगों को मुफ्त में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'

 25 Mar 2022  348

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई समेत पूरे देश में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ इस फिल्म को देखने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है.भारतीय जनता पार्टी का ऐसा मानना है कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता और धर्म परिवर्तन जैसे असहनीय हालात इसके अलावा वहां की राजनीति को पूरा देश अवश्य देखें और उसे बारीकी से समझे इसके अलावा बीजेपी यह भी बताने का प्रयास कर रही है कि देश की मोदी सरकार को कश्मीर से धारा 370 हटाना जरूरी क्यों था? इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और शिवप्रताप प्रतिष्ठान के अध्यक्ष किरण सालुंखे के मार्गदर्शन में मुंबई के कांदिवली पूर्व स्थित ठकुर सिनेमा और ठाकुर चित्र मंदिर जैसे सिनेमा हॉल में लगभग साढ़े सात सौ लोगों को एक साथ 'द कश्मीर फाइल्स; फिल्म दिखाई गई. इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा कि भारत के लोग कश्मीर के हालात और कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को समझ सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी जगहों पर पहुंच रहे हैं और उन्हें 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.