केंद्रीय जांच एजेंसियां बीजेपी के अग्रिम संगठन के तौर पर कर रही हैं काम - चरण सिंह सापरा

 25 Mar 2022  363

संवाददाता/in24 न्यूज़

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह पर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से दर्ज सभी केस को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है, जो महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.देश की सर्वोच्च न्यायपालिका के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता चरणजीत सिंह सापरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम ही होती है, इसलिए उसके आदेश का सभी को पालन करना चाहिए, लेकिन इसी के साथ-साथ सापरा  ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों से केंद्र की सभी एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी के अग्रिम संगठन के तौर पर काम कर रही है.और उससे भी बड़ी बात कि पिछले कुछ सालों से यही देखा जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियां, मात्र विपक्ष शासित राज्यों को ही टारगेट कर रही है. विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही हैं, जबकि किसी भी बीजेपी नेता की जांच नहीं हो रही है और ना ही बीजेपी शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियां कोई कार्रवाई कर रही है.यही नहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता चरणजीत सिंह सापरा का यह भी कहना है कि यदि नारायण राणे और हेमंत विश्वा जैसे नेता कांग्रेस पार्टी में होते हैं, तो वह भ्रष्टाचारी कहलाते हैं और यदि वह बीजेपी में चले जाते हैं तो सदाचारी हो जाते हैं, मुख्यमंत्री हो जाते हैं, केंद्रीय मंत्री हो जाते हैं.मीडिया के माध्यम से चरणजीत सिंह सप्रा ने जनता तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि विभाग कोई भी हो, कोर्ट कोई भी हो, जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं हो सकती और इसलिए अब कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी, ताकि सच्चाई समय रहते जनता को पता चल सके. तो कुल मिलाकर मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को लेकर अब तक सत्ता पक्ष और विपक्ष में नूरा कुश्ती मची हुई थी, उस पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है जिसका महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले दिनों में कितना असर पड़ता है यह देखना दिलचस्प होगा ...