मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ लेकर मचा घमासान, राणा दंपत्ति के आवास के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा

 23 Apr 2022  305
संवाददाता/in24news
 
मुंबई में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद गरमा गया है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था. जिसके बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का वक्त दिया था और इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. ये हंगामा खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर किया जा रहा है. नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है. राणा दंपति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. विधायक रवि राणा का दावा है कि अमरावती में उनके घर पर हमला किया गया है. घर में उनके बच्चे हैं और अगर कुछ होता है तो उद्धव ठाकरे जिम्मेदार होंगे. सुबह 9 बजे जाने का वक्त था, लेकिन दोपहर 12 बज तक राणा दंपति घर से नहीं निकल पाए हैं. शिवसैनिक लगातार राणा के खार स्थित घर के बाहर डेरा जमाए बैठे हैं. यहां जोरदार तरीके से नारेबाजी की जा रही है. मौके पर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.नवनीत राणा ने कहा कि कोई हमला होता है या व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है. हमें मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता है. राणा दंपत्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं.