महाराष्ट्र बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव से की जांच की मांग

 25 Apr 2022  315

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष किरीट सोमैया के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात कर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सुबह केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्री सोमैया की गाड़ी पर पथराव की घटना सहित विभिन्न मामलों की विस्तार से जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति निरंतर बिगड़ रही है और केंद्र सरकार को वहां एक विशेष टीम भेजकर स्थिति की जांच करानी चाहिए। मुलाकात के बाद किरीट सोमैया ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मुंबई में उन पर किए गए हमले और अन्य घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि वह इस मामले पर गंभीरता से विचार करेंगे और जरूरत पड़ी तो एक विशेष टीम को महाराष्ट्र भेजा जाएगा। वहीं मुंबई में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि इस मुद्दे पर दिल्ली जाने की क्या जरूरत थी!