लाउडस्पीकर पर रामदास आठवले के सुर राज ठाकरे से अलग, बोले- हमारी पार्टी मस्जिदों का संरक्षण करेगी

 29 Apr 2022  338

in24news/संवाददाता 

उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र तक लाउडस्पीकर को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा, मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाकर नए विवाद पैदा करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, अगर कोई मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने आता है, तो उनकी पार्टी मस्जिद का संरक्षण करेगी और लाउडस्पीकर हटाने का विरोध भी करेगी. रामदास आठवले रायगड जिले के खोपोली मे अंबेडकर संस्कार भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. उन्होंने यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ हूं, मेरी पार्टी बीजेपी के साथ है. मैं देवेंद्र फडणवीस के साथ हूं लेकिन लाउडस्पीकर निकालने का समर्थन नही करता. लाउडस्पीकर लगाना है तो लगा सकते हैं. अपने मंदिर में लाउडस्पीकर लगा सकते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. लेकिन नए विवाद पैदा करने कोशिश नही होनी चाहिए.