मणिशंकर अय्यर के बयान से मोदी को मिल सकता है राजनीतिक लाभ 

 07 Dec 2017  1234

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

 
मणिशंकर अय्यर द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीतिक गहमागहमी तेज़ हो गई है। अय्यर के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक जनसभा के दौरान  कहा कि, " हमें निचली जात का बताकर कांग्रेस अपने आप को बड़ा साबित करना चाहती है और यह गुजरात का अपमान है। 18 तारीख को चुनाव नतीजे ही बता देंगे कि गुजरात के बेटे पर ये बयान उन्हें कितना भारी पड़ सकता है।
मणिशंकर का ऐसा बयान गुजरात विधान सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है क्योंकि इससे पहले भी 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अय्यर ने मोदी को चायवाला बता कर मज़ाक उड़ाया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को चुनाव में काफी नुक्सान झेलना पड़ा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि," कांग्रेस का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है तभी शायद ऐसे बयानों से मुझपर निशाना साध रही है।
मुझे गर्व है कि मैं निचली जात का हूं लेकिन उच्च कार्य करना मेरे संस्कार है. पीएम मोदी ने जनता से कहा कि यदि आप कांग्रेस के इस मानसिकता से गुस्सा हैं और ऐसे लोगों को जवाब देना चाहते हैं तो आप अपशब्द का प्रयोग नहीं बल्कि कमल के बटन पर उंगली दबाके उन्हें जवाब दीजिए।