हार्दिक के करीबी दिनेश बामनिया ने छोड़ा हाथ का साथ 

 08 Dec 2017  1279
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल को एक बड़ा झटका लगा है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक और हार्दिक के करीबी दिनेश बामनिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि बामनिया और हार्दिक के बीच टिकट बंटवारे को लेकर काफी तनातनी हुई थी।

उसी के बाद बामनिया ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। इस्तीफा देने के बाद बामनिया ने कांग्रेस और हार्दिक पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कई सवाल भी दागे। दिनेश बामनिया का यह आरोप है कि पाटीदार आरक्षण के मसले पर कांग्रेस और हार्दिक का रुख साफ़ नहीं है, ऐसे में उनके साथ काम करना उचित नहीं होगा। बहरहाल पाटीदारों में दरार लगातार बढ़ती जा रही है।

एक के बाद एक पाटीदार समाज के दिग्गज नेता जैसे केतन पटेल, वरुण पटेल, रेशमा पटेल ने हार्दिक का साथ छोड़ दिया है। इस सियासी गहमागहमी के बीच हार्दिक और कांग्रेस को ख़ासा नुक्सान झेलना पड़ रहा है क्योंकि पाटीदार समाज में उत्पन्न दरार से उसका सीधा फ़ायदा भाजपा को मिल रहा है और यही गुजरात में कांग्रेस के लगातार कोशिशों पर पानी फेरने के लिए काफी है.