21वी सदी भारत की, प्रवासी सांसद सम्मेलन में मोदी

 09 Jan 2018  1233

पीएम मोदी ने नई दिल्ली में प्रथम प्रवासी सम्मलेन का उद्घाटन कर सम्बोधित किया। पीएम ने प्रवासी सांसद सम्मलेन में 23 देशो के 124 सांसद और १७ मेयर शामिल हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने २०१९ में यूपी में होने वाले कुंभ मेला का भी जिक्र किया, साथ ही संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की "२१वी सदी भारत की है ,आप अपने निवेश से देश की सेवा कर सकते है। साथ ही पीएम ने बताया की गणतंत्र दिवस पर  ASEAN देशो के झांकी भी दिखाई जाएगी। प्रवासी भारतीयों को पीएम ने स्थाई ब्रांड अम्बेस्डर कहा साथ ही उन्होंने कहा की आपका सहयोग देश को और मजबूत बनाता है। विदेश मंत्रालय की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की "विदेश मंत्रालय २४ घंटे और सातो दिन कार्यरत होता है"।