चारा के चक्कर में अर्श से फर्श पर लालू यादव 

 24 Jan 2018  1193

 

 

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन में भूचाल लाने वाले चारा घोटाले मामले के एक अन्य केस में भी उन्हें दोषी करार दिया गया है। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में रांची की विशेष अदालत ने लालू को दोषी माना है। बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय के मसीहा के तौर उभरे लालू इस घोटाले में ऐसे उलझे कि उससे निकल पाना उनके लिए मुश्किल हो गया। 

चारा घोटाले के तीसरे मामले में लालू दोषी करार दिए गए हैं। इससे पहले अक्टूबर 2013 में चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू यादव को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के कारण लालू यादव चुनाव लड़ने के मामले में अयोग्य करार दिए गए थे। 

इससे पहले इस साल 6 जनवरी को देवघर कोषागार से 84 लाख रुपये से ज्यादा की फर्जी निकासी मामले में भी लालू दोषी करार दिए गए थे और उन्हें साढ़े तीन साल की सजा हुई थी। इन तीन मामलों के अलावा लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला से संबंधित दो और मामलों की सुनवाई अदालत में चल रही है। इनमें डोरंडा कोषागार और दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले शामिल हैं।