बीएमसी चुनाव के लिए प्रचार करेंगे शरद पवार

 14 Jul 2022  346

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

शिवसेना के कब्ज़े वाली मुंबई महानगर पालिका के होनेवाले चुनाव के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को कहा कि वह राकांपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। पवार ने कहा कि राकांपा नेता और पूर्व सदस्य राकांपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे, जबकि मैं भी बीएमसी चुनावों के लिए उपलब्ध हूं। मुझे बताएं कि मुझे किस वार्ड में प्रचार करना चाहिए, मैं वहां रहूंगा। पवार और राकांपा नेताओं छगन भुजबल, एकनाथ खडसे और विपक्ष के नेता अजीत पवार ने बीएमसी चुनावों की तैयारियों पर राकांपा की मुंबई इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पवार ने कहा कि गठबंधन हो या न हो, हमें नरेंद्र राणे और मुंबई राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष रानी जाधव के नेतृत्व में बीएमसी चुनावों के लिए कमर कस लेनी चाहिए। बता दें कि हाल के दिनों में यह पहली बार है जब पवार ने घोषणा की है कि वह बीएमसी चुनावों के लिए प्रचार करेंगे। मुंबई में राकांपा का नेतृत्व पहले सचिन अहीर कर रहे थे, जो बाद में शिवसेना में शामिल हो गए। बाद में नवाब मलिक ने बागडोर संभाली। मलिक फिलहाल जेल में हैं। 227 के पिछले सदन में, राकांपा के पास सिर्फ 8 पार्षद थे, जबकि शिवसेना के पास सबसे (97), उसके बाद भाजपा (83) थी। बता दें कि शरद पवार के बयान के बाद बीएमसी चुनाव में और जोश देखने को मिलेगा.