बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

 09 Aug 2022  411

संवाददाता/in24 न्यूज़। 
बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से किनारा कर दिया है  इसी के साथ बिहार की राजनीति में फिर से राजद और जेडीयू गठबंधन की शुरुआत होने जा रही है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और महागठबंधन के साथ नई पारी का ऐलान किया है। पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा हमें कमजोर करने की कोशिश और अपमानित किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ नीतीश कुमार के बीच चली बैठक में सत्ता शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसमें हालांकि कम सीट होने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे। लेकिन राजद के पास गृह मंत्रालय आ रहा है। इससे पहले गृह मंत्रालय नीतीश कुमार हर बार अपने पास ही रखा करते थे। गृह मंत्रालय के अलावा तेजस्वी यादव के खाते में डिप्टी सीएम की कुर्सी भी आ सकती है। नीतीश कुमार अब महागठबंधन के साथ बिहार में नई पारी खेलने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद जेडीयू के नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री होंगे। सभी मंत्रालयों का कार्य नीतीश कुमार का विशेषाधिकार होगा।  वहीं, कांग्रेस पार्टी के पास विधानसभा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद आ सकता है।गौरतलब है कि इससे पहले आज सुबह, नीतीश कुमार ने भाजपा पर जेडीयू को विभाजित करने के लिए काम करने का आरोप लगाने के बाद अपने विधायकों की एक बैठक में भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार बनाने के तहत मुलाकात की।