फिर नज़रबंद की गईं महबूबा मुफ्ती

 21 Aug 2022  387

संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्र सरकार  आलोचना के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख को एक बार फिर से घर में नजरबंद कर दिया गया है. महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट कर खुद इस बारे में जानकारी दी है. इसी के साथ कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों की स्थिति के लिए मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को गलीचे के नीचे धकेलना चाहती है क्योंकि उसकी कठोर नीतियों की वजह उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग हुई जिन्होंने भागने का विकल्प नहीं चुना. सरकार हमें दुश्मन के रूप में मुख्धारा में देख रही है, जिस वजह से मुझे घर में नजरबंद कर दिया है.  मेहबूबा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा की चोटीगाम में आज सुनील कुमार के परिवार से मिलने की मेरी कोशिशों को प्रशासन ने नाकाम कर दिया. इसी प्रशासन का दावा है कि हमें लॉक करना हमारी अपनी सुरक्षा के लिए है जबकि वे खुद घाटी के कोने-कोने में जाते हैं. बता दें कि इससे पहले महबूब मुफ्ती ने आप विरोधी प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के नेताओं के समर्थन में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में नाकाम रही है. इस पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगौर ने पलटवार किया है. इसे लेकर कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी हितों से ऊपर नहीं उठ सकी है क्योंकि आप एक धुर विरोधी है. वह खुद भी ईडी की कार्रवाई की पीड़ित रही है फिर भी बीजेपी के दुष्प्रचार में शामिल हो रही है. बहरहाल, मेहबूबा के नज़रबंद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं.