बीजेपी विधायक टी राजा को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर किया गया गिरफ्तार

 23 Aug 2022  282

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh) को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि टी राजा से पहले बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूरे देश में बवाल हुआ था. उसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया था. तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के द्वारा दिए विवादित बयान के बाद हैदराबाद में बवाल हो गया है. बीजेपी विधायक टी राजा के बयान के बाद सोमवार शाम से ही हैदराबाद में प्रदर्शन किया जा रहा है. टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया है. उन पर यह आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में टी राजा ने पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. हैदराबाद दक्षिण जोन के डीसीपी पी साई चैतन्य ने जानकारी दी कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए विधायक राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि टी राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में  लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. बता दें कि पूरा मामला स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के हैदराबाद में होने वाले शो को लेकर हुआ. वैसे भी बीजेपी विधायक टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं. टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. हैदराबाद में जब मुनव्वर फारूकी का शो होना था तो टी राजा ने शो होने से पहले ही कह दिया कि हैदराबाद में उनका शो नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी का शो होने की इजाजत देगी तो वो विवादित टिप्पणी करेंगे. राजा सिंह का यह आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवादित टिप्पणी करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पैगंबर के खिलाफ विवादित बात कही है. बता दें कि ये विवादित बात विधायक टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कही है. इसी को लेकर बीती रात पूरे हैदराबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किया.अभी भी उनके ब्यान को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है.