विधानसभा घेरने के तैयारी में महाराष्ट्र के 30,000 किसान तैयार

 09 Mar 2018  1322
महाराष्ट्र में किसानों द्वारा कर्जमाफी को लेकर व्यापक आंदोलन शुरू हो गया है। महाराष्ट्र राज्य किसान सभा और ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले ये किसान नासिक से लेकर मुंबई तक यात्रा निकाल रहे हैं। मंगलवार को शुरू हुई यात्रा शुक्रवार को मुंबई के ठाणे में पहुंच गई है। इन किसानों की मांग है कि महाराष्ट्र के किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएं। लगभग 30,000 किसानों के साथ इस मार्च के 12 तारीख को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। मुंबई पहुंचकर ये किसान अपनी मांगें मनवाने के लिए विधानसभा का घेराव करेंगे। कर्जमाफी के साथ-साथ इनकी यह भी मांग है कि बिजली के बिलों को भी माफ कर दिया जाए। ऑल इंडिया किसान सभा के सचिव राजू देस्ले ने कहा, 'हम यह भी चाहते हैं कि सरकार विकास, हाइवे और बुलेट ट्रेन के नाम पर जबर्दस्ती किसानों की जमीन छीनना बंद कर दे।' उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी राजनीति करने का भी आरोप लगाया।