महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया शरद पवार को बड़ा झटका

 16 Sep 2022  306

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)ने बड़ा झटका दिया है। शरद पवार के गढ़ कहे जाने वाले बारामती क्षेत्र से एकनाथ शिंदे ने तेंदुआ सफारी परियोजना को वापस लेने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट को जुन्नार तालुका में ही स्थापित किया जाएगा, जो पहले ही तय किया गया था। दरअसल जब अजित पवार उद्धव ठाकरे सरकार में उप मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इसे बारामती में स्थानांतरिक करने का फैसला लिया था। पहले इस योजना को जुन्नर तालिका में ही लगाने का प्रस्ताव था, लेकिन अजित पवार के दौर में इसे ट्रांसफर कर दिया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे ने अब इस परियोजना के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है और कहा है कि यह परियोजना जुन्नर तालुका के अंबेगांव में की जाएगी। इस फैसले की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर दी है। राज्य में सरकार के सत्ता में आते ही शिंदे-फडणवीस सरकार महा विकास अघाड़ी सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न फैसलों को रद्द करने की कोशिश कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री ने अजित पवार के एक और फैसले को रद्द कर एनसीपी को झटका दिया है। कहा जाता है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह फैसला कर एक तीर से दो शिकार करने की नीति के तहत लिया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे लगातार महाराष्ट्र के कई फैसलों को बदलते नज़र आ रहे हैं।