मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

 12 Oct 2022  460

संवाददाता/ in24 न्यूज़।

महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के बीच अनबन की खबर सामने आई है.इस खबर ने न सिर्फ सबको हैरान किया है बल्कि सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि क्या शिंदे और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक ठाक नहीं है.दरअसल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई से सटे मीरा भायंदर शहर में करीब 2000 करोड रुपए की जॉइंट योजनाओं के लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक समेत दर्जन भर पूर्व नगर सेवकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर हंगामा करते नजर आए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीरा - भायंदर शहर के पहले नाट्यगृह का उद्घाटन किया। जिसका नाम भारत रत्न लता मंगेशकर रखा गया है.लेकिन कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता और महापौर ज्योत्स्ना हसनाले समेत बीजेपी के कई पूर्व नगरसेवक को कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से रोक दिया गया। जिसके बाद पूर्व विधायक समेत बीजेपी के कई नेता मौके पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे. वहीं इस मौके पर बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने आरोप लगाया कि निमंत्रण मिलने के बावजूद भी पुलिस ने उन्हें सभागृह के अंदर कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया।दोपहर ढाई बजे के आसपास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में शामिल हुए जिसके बाद सभा गृह में भीड़ जुटने लगी.जिसके कुछ देर बाद बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता और महापौर दर्जनभर पूर्व नगर सेवकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे.लेकिन जगह की कमी होने के कारण पुलिस ने सभी को रोक दिया और अंदर नहीं जाने दिया.जिससे नाराज होकर बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता वहीं धरने पर बैठ गए और अंत तक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. महानगरपालिका की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के पूर्व विधायक समेत कई पूर्व नगर सेवकों को भी निमंत्रण दिया गया था.बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने इसे जानबूझकर किया गया अपमान करार दिया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने इनविटेशन कार्ड को फाड़ कर अपना विरोध जताया।नरेंद्र मेहता ने कहा कि इनविटेशन कार्ड पर बीजेपी के नेताओं का नाम होने के बावजूद भी कार्यक्रम में नहीं शामिल होने दिया गया.इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था. मीरा भायंदर में इस कार्यक्रम के लिए कई जगहों पर दोनों लोगों के साथ बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए गए थे.लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही पहुंचे, इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगा है कि क्या महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के रिश्ते पर बीजेपी के ही लोगों ने सवाल उठाए हैं बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने धरना प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए जल्दबाजी में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के हाथों से योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए अस्पताल के लिए आरक्षित बड़ी जगह के बजाय छोटी जगह पर नए अस्पताल का भूमि पूजन किया जा रहा है.इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जिस पुतले का अनावरण 2 साल पहले हो चुका है उसका फिर से दोबारा अनावरण क्यों किया जा रहा है.पूर्व विधायक के आरोपों के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन में चल रही सरकार और पार्टी के लिए सब कुछ सामान्य है.आने वाले समय में भी विवाद बढ़ सकता है क्यों कि मुंबई महानगरपालिका समेत उसके आसपास की कई महानगर पालिका के चुनाव होने वाले हैं जिसमें मीरा भाइंदर महानगर पालिका भी शामिल है.