एकनाथ शिंदे गुट के 40 में से 22 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल ?

 24 Oct 2022  406
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़
 
एक तरफ पूरे देश में दीपावली के पटाखों का शोर है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी कोहराम मचा हुआ है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में यह दावा किया है कि महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. सामना में जो उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने दावा किया है उसके मुताबिक, एकनाथ शिंदे गुट के 40 में से 22 विधायक अपना पाला बदल सकते हैं. और वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सामना में छपे इस लेख के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में गहमागहमी मच गई है, लेकिन सामना में किया गया दावा कितना सही है इसकी अधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है. दरअसल सामना रोकठोक कॉलम में ऐसा कहा गया है कि अब सभी समझ गए हैं कि शिंदे की मुख्यमंत्री की वर्दी कभी भी उतर सकती है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि शिंदे गुट की तरफ से महाराष्ट्र की ग्राम पंचायत और सरपंच चुनाव में सफलता मिलने का जो ढिंढोरा पीटा गया, वह सरासर झूठा है. सामना में छपे लेख पर यदि गौर करें तो इसमें कहा गया है कि शिंदे समूह के कम से कम 22 विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से नाराज हैं, जिससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि इन विधायकों में से अधिकांश विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जिससे महाराष्ट्र की शिंदे और फडणवीस सरकार को भारी नुकसान पहुंच सकता है. यही नहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना में यह भी लिखा गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यों से महाराष्ट्र को बहुत नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से राज्य के वासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी एकनाथ शिंदे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती रहेगी ऐसा दावा शिवसेना के मुखपत्र सामना में किया गया है. उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में यह दावा किया है कि एकनाथ शिंदे का दिल्ली में कोई प्रभाव नहीं है और उनका महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में विकास में भी कोई योगदान दिखाई नहीं दे रहा, जबकि देवेंद्र फडणवीस हर जगह नजर आते हैं. देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को दिल्ली गए और मुंबई को स्लम से बाहर निकालने की महत्वकांक्षी रणनीति के तहत धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्रालय से रेलवे की जमीन लेने की मंजूरी ली.